Madhu varma

Add To collaction

लेखनी कविता -रोबोट - बालस्वरूप राही

रोबोट / बालस्वरूप राही


मम्मी एक खिलोना लाई,
लाई बड़े कमाल का।
चलता-फिर्ता बौना जैसे
हो दस-बारह साल का।
चम-चम करती आँखों वाला,
डग-मग डग-मग चाल का।

   0
0 Comments